( 14 जनवरी मकर संक्रांति पर विशेष ) पूजा में भाग लेने वालों के लिए आवश्यक जानकारी
प्रतिवर्ष 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन नवग्रह / शनि शांति महामृत्युञ्जय महायज्ञ के नाम से होने वाली यह शांति पूजा फेमिली पूजा है जिसमें बुकिंग करने वाले व्यक्ति के साथ उसके परिवार को भी निशुल्क पूजा में भाग लेने का अवसर मिलता है।
- इस शांति पूजा का शुल्क 5500/- प्रति व्यक्ति है। बुकिंग फ़ार्म जमा करते समय आधा शुल्क भी जमा करना अनिवार्य है।
- पूजा की बुकिंग जितना जल्दी होती है बुकिंग कराने वाले को साधिका दीदी जी के द्वारा किये जाने वाले जाप का लाभ भी उतना अधिक प्राप्त होता है। आपकी पूजा की बकाया अमानत राशि 13 जनवरी तक जमा होना अनिवार्य है।
- जन्मपत्रिका में किसी भी ग्रह से संबंधित दोष क्यों न हो व्यक्तिगत रूप से उस दोष का निराकरण शांति पूजा के समय दीदी जी द्वारा वैदिक पूजन के साथ पूर्ण ज्योतिषीय, पौराणिक पद्धति से भी कराया जाता है।
- जिसके नाम पर पूजा की बुकिंग है उसको व्रत करना अनिवार्य है बाकी सभी पूजा में भाग लेने वाले व्यक्तियों को व्रत नहीं करना है।
- पुरुष वर्ग के लिये धोती पहनना और महिलाओं के लिये ऐसी ड्रेस ( साड़ी ) पहनना अनिवार्य है जिसमें केशरी ( Orange ) रंग का प्रिंट हो।
- सभी के पानी, दूध, चाय, फलाहार, नाश्ता, भोजन आदि की फ्री सेवा ( उत्तम व्यवस्था ) श्री शनि आश्रम औरंगाबाद में रहती है।
- यह शांति पूजा प्रातः 9 बजे से प्रांरभ होती है और 2 बजे समाप्त होती है।
- साथ में आये हुये पारिवारिक सदस्य व्यक्तिगत रूप से अभिषेख व पूर्णाहुति भी कर सकते है।
- पूजा साहित्य स्टॉल से बुक, C.D, शनि कवच, साढ़े साती / ढैया की गादी, मसाज तेल जैसी दुर्लभ वस्तुयें प्रसाद रूप में घर ले जाकर आप शनि कृपा का अधिक लाभ उठा सकते हैं।
- साधिका दीदी जी द्वारा 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन प्रतिवर्ष इस शांति पूजन के अलावा उनके श्री शनि मंदिर, N-2 सिडको, औरंगाबाद, महाराष्ट्र में भी सायं 5 से 8 बजे तक शनि महोत्सव मनाया जाता है, आप चाहें तो इस महोत्सव के दुर्लभ सत्संग, महाआरती, मंत्र शक्तिपात, महाप्रसाद कार्यक्रम में सपरिवार भाग लेकर शनि कृपा का लाभ उठा सकते हैं।
- अधिक जानकारी के लिए संपर्क – 0240 – 2471558, 9422704358, 8446432517