- कोरोना के लक्षण का अहसास होते ही नीबू, मुंसम्मी, संतरा के जूस के रूप में विटामिन C का अधिक मात्रा में सेवन और गर्म पानी का सेवन कीजिये।
- नीबू का रस नाक में, कान में एक एक बूंद दिन में दो बार, दो दिन डालें।
- लोंग, अदरक, काली मिर्च, दालचीनी, अजवाइन, गुड़ वाला काढ़ा दिन में दो बार ठीक होने तक रोज एक-एक कप लेंवे।
- काली मिर्च पाउडर आधा चम्मच, तुलसी पिसी हुई एक चम्मच और चार चम्मच मधु (शहद) में फेंटकर सुबह व रात्रि में 4 दिनों तक लगातार लेंवे।
- 50 ग्राम फिटकरी के पाउडर की 8 पुड़िया बनायें। रोज रात्रि में सोते समय एक खुराक फिटकरी (तुरटी – Alum) की 5-6 चम्मच शहद में फेंटकर लें उपर से एक कप गर्म गर्म दूध पियें।
- कितनी भी तकलीफ महसूस हो शरीर को दिमाग को व्यस्त रखें, Active रहें चलें-फिरें पर अधिक से अधिक मौन रखें। क्योंकि बोलने से शक्ति जल्दी घटती है।
- गिलोय के ताजा पत्ते है तो 8 दिनों तक 7-8 पत्ते बारीक करके आधा लीटर पानी में उबालें पानी आधा बचने पर दिन में दो बार में इस को आधा – आधा करके पियें।
- नाक में एक-एक बूंद घी डालकर सुबह – शाम 10-10 मिनट के लिये अनुलोम-विलोम प्राणायाम करें।
- दिन में दो बार 10-10 मिनट के लिये स्टीम (भाष्प) चेहरे (मुख) पर लेंवे। कोरोना के लिये ये सारे उपाय जो भी अपने इष्ट पर श्रद्धा रखकर कर रहे हैं अतिशीघ्र घर में ही स्वस्थ हो रहे हैं। शनि चिकित्सा मर्मज्ञ, एस्ट्रोलॉजर शनि साधिका डॉ.विभाश्री दीदी
कोरोना होने पर तत्काल कीजिये – चमत्कारी शर्तिया उपाय
