शनिदेव जी की राशी परिवर्तन पर – शनिवार का दिन ,शनि नक्षत्र,शनि अमावस्या,और शनि राशि परिवर्तन का अद्भुत मुहूर्त इस दिन होने वाला शनि शांति अनुष्ठान शनिदेव जी का मीन राशी में 29 – 03 – 2025 को प्रवेश होने पर होगा इसकी बुकिंग 27-08- 2024 से प्रारंभ होगी * शनि सेवा में नतमस्तक शनि आश्रम औरंगाबाद ( महा. ) 0240- 2471558, 9422704358
भगवान श्री शनिदेवजी का संक्षिप्त परिचय

भगवान श्री शनिदेवजी का संक्षिप्त परिचय

कलयुग के भगवान श्री शनिदेवजी का संक्षिप्त परिचय –

  • शनिदेवजी के विभिन्न नाम – शनेश्वर, सूर्यपुत्र, रविनंदन, छायानंदन, कोणस्थ, पिंगल, ब्रभु
  • रंग – शाम-कृष्ण
  • शनिदेव के पिता – भगवान सूर्य, माता – छाया ( सुवर्णा )
  • गोत्र – कश्यप
  • शनिदेव के गुरु – भगवान शिव
  • शनिदेव के मित्र – महाकाल भैरव, हनुमानजी
  • शनि का जन्म स्थल – सौराष्ट्र
  • शनि की प्रिय राशी – मकर, कुंभ
  • शनि का प्रिय दिन – शनिवार
  • शनि के प्रिय नक्षत्र – पुष्य, अनुराधा, उत्तराभाद्रपद
  • शनि का एक राशी पर प्रभाव – सात वर्ष
  • शनि की महादशा – 19 वर्ष
  • शनि के प्रख्यात तीर्थ – शनि शिंगणापूर, राक्षसभुवन, नस्तनपूर उज्जैन, तिरुनल्लार, शनि तीर्थ बिरझापुर
  • शनि की प्रिय वस्तू – काली वस्तुयें, लोहा, तेल, कोयला, उड़द, तिल
  • शनि का क्षेत्र – प्रजातंत्र, न्यायालय, प्रशासन, उद्योग, खनिज, विज्ञानिक, अनुसंधान, पत्रकारिता –
  • शनि की उत्पत्ती –
    धर्म ग्रंथो के अनुसार सूर्य की द्वितीय पत्नी सुवर्णा ( छाया ) के गर्भ से शनिदेवजी का जन्म हुआ I शनि के श्यामवर्ण को देखकर सूर्य ने अपनी पत्नी सुवर्णा पर आरोप लगाया कि शनि मेरा पुत्र नही है I तभी से शनि अपने पिता से शत्रुभाव रखते है I शनिदेव ने अपनी साधना, तपस्या द्वारा शिवजी को प्रसन्न किया I
    शिवजी ने शनि को वरदान मांगने के लिये कहा तब शनिदेव ने प्रार्थना की कि युगो-युगो से मेरी माता की पराजय होती रही है I मेरे पिता सूर्य द्वारा बहुत ज्यादा अपमानित व प्रताडित किया गया है I अतः माता की ईच्छा है की मेरा पुत्र शनि अपने पिता से मेरे अपमान का बदला ले और उससे भी ज्यादा अधिक शक्तिशाली बने I
    तब भगवान शंकर ने वरदान देते हुए कहा कि नवग्रहों में तुम्हारा सर्वश्रेष्ठ स्थान रहेगा I मानव तो क्या देवता भी तुम्हारे नाम से भयभीत रहेंगे I भगवान महाकाल शिव ने शनि को अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर अपनी संहारक शक्ती के उपयोग का अधिकार दिया I
  • शनि धरती का न्यायाधीश –
    शनि के स्वभाव के दो पक्ष है I एक तरफ वह तपस्वी, त्यागी, आत्म-स्वाभिमानी, कठोर अनुशासन प्रिय, न्याय प्रिय है और दुसरी ओर हमारे शुभ अशुभ कर्मो के फलदाता हैं I यदि किसी ने कर्म खोटे किये हैं तो उसे खोटा फल मिलेगा I इसमें उस न्यायाधीश शनि का क्या दोष ? शनि का संबंध जीवन कि नैतिकता -अनुशासन से है I इसकी अवहेलना करने पर वह कुपित हो जाते है I शनि का सुख प्रभाव जहाँ व्यक्ती के लिये सुखद व कल्याणकारी होता है वही शनि की प्रतिकूल स्थिती बहुत पीडादायक होती है I
    यह कितनी बडी भ्रांती है, शनि ग्रहो मे न्यायाधीश है, काले वस्त्र है इनके क्यो ? काले रंग पर कोई रंग नही चढता, न्याय सदैव कडवा होता है, कठोर होता है I
© Copyright 2021 - Shri Shani Ashram Aurangabad | Designed & Developed by
Total Visits: 10064