सुनिये – श्री शनि आश्रम औरंगाबाद महाराष्ट्र के यू ट्यूब चैनल पर श्री शनि पुराण के 17 ऑडियो Episode अवश्य सुनें…पुराण का अर्थ होता है पौराणिक कथा, इतिहास, किसी भी विषय से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी, कल्याणकारी प्रेरक प्रसंग आदि। श्री शनि पुराण प्रस्तुत करने के पूर्व हमारे धर्म ग्रन्थों में प्रचलित 18 पुराणों के नाम जानना व उनकी जानकारी भी जरुरी थी क्योंकि ये श्री शनि पुराण 19 वां पुराण है। इस पुराण में शनिदेव से संबंधित कोई भी काल्पनिक कथा, प्रसंग नहीं है समग्र सभी शनि संबंधी संस्कृत स्तोत्रों का भावार्थ और पौराणिक कथा प्रेरक प्रसंग ही इसके स्तोत्र है। समस्त शनि संबधी समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिये अपनी कार्यसिद्धि के लिये पूरा श्री शनि पुराण अवश्य सुनें – रचयिता / लेखिका / वाचिका एस्ट्रोलॉजर, शनि साधिका डॉ विभाश्री दीदी जी – श्री शनि पुराण श्रवण हेतु – आपके YouTube चैनल Shri Shani Ashram Aurangabad को Subscribe अवश्य करें।