शनैश्चरी अमावश्या के शनि शांति अनुष्ठान हेतु विशेष जानकारी मुहूर्त अनुसार ये शनि शांति अनुष्ठान मात्र शनैश्चरी अमावश्या के ही दिन होता हैं जिनकी जन्म पत्रिका में पूर्व जन्म संबंधी आठ प्रकार के शनिदोषों में से कोई भी दोष हैं वे स्वयं ही शनि शांति अनुष्ठान में बैठकर दोषों से मुक्ति पा सकते हैं कोई अन्य सदस्य उनकी अनुपस्थिती में नहीं बैठ सकता l