शनि समय की शुभता प्राप्ति हेतू शनिदशा, शनि साढे साती, शनि ढैय्या का या किसीं भी प्रकार का बुरा शनिदेव का समय चलने तक ये उपाय करने से शनि समय को शुभ बनाया जा सकता है * प्रातः सूर्योदय के पूर्व उठकर 2 घंटे का मौन रखकर अपना ये पुण्यफल प्रार्थना द्वारा शनि देव की प्रसन्नता हेतु देवें । * प्रति दिन दोपहर 12 बजे तक का व्रत करें मात्र पेय पदार्थ ही लेंवे, नाश्ता न लें । * रात्रि 7 के बाद अन्न/नमक का त्याग करें । * शनि संबंधी साहित्य पढ़े-पढ़ाये , वितरित करें,इस में दिये ज्ञान का स्वयं भी लाभ उठावें * घर में शनि मंत्र / शनि भजन की सी. डी. बजायें l * शनि देव की यंत्र वाली काली गादी को तकिये के निचे सिरहाने मे रखें l * काला शनि कवच धारण करें l * शनि चिकित्सा के तेल की मालिश प्रति शनिवार को करके शनि समय को शुभ फलकारी बना सकते हैं ! शुभेच्छा…. शनि साधिका – डॉ विभाश्री दीदी जी