शनि ढैया शांति उपाय
जिसकी राशी पर शनिदेव जी के ढैये का समय चल रहा है उस व्यक्ति को स्वयं यह उपाय करना है l
प्रातः सूर्योदय के पूर्व स्नान करके अपने देवालय में बैठकर एक कटोरी में 50 ग्राम सरसों का तेल लेकर उस में झुककर अपना चेहरा देखते हुये अपनी सारी परेशानी/समस्या/दुःख शनिदेव जी को सुनायें फिर इस तेल को दिये में डालकर मोटी बाती लगाकर इसका दीपक जलायें और प्रार्थना करें की आपके द्वारा जो शनि ज्योति जलाई जा रही है वह जैसे – जैसे जले आपकी परेशानी दूर होती जाये । यह उपाय 40 दिनों तक लगातार करने से आपकी समस्या के समाधान का मार्ग अवश्य निकलेगा ।