शनिदेव जी की राशी परिवर्तन पर – शनिवार का दिन ,शनि नक्षत्र,शनि अमावस्या,और शनि राशि परिवर्तन का अद्भुत मुहूर्त इस दिन होने वाला शनि शांति अनुष्ठान शनिदेव जी का मीन राशी में 29 – 03 – 2025 को प्रवेश होने पर होगा इसकी बुकिंग 27-08- 2024 से प्रारंभ होगी * शनि सेवा में नतमस्तक शनि आश्रम औरंगाबाद ( महा. ) 0240- 2471558, 9422704358

Shani Shanti Upay

शनि शांति उपाय

शनि ढैय्या शांति उपाय

शनि ढैया शांति उपाय
जिसकी राशी पर शनिदेव जी के ढैये का समय चल रहा है उस व्यक्ति को स्वयं यह उपाय करना है l
प्रातः सूर्योदय के पूर्व स्नान करके अपने देवालय में बैठकर एक कटोरी में 50 ग्राम सरसों का तेल लेकर उस में झुककर अपना चेहरा देखते हुये अपनी सारी परेशानी/समस्या/दुःख शनिदेव जी को सुनायें फिर इस तेल को दिये में डालकर मोटी बाती लगाकर इसका दीपक जलायें और प्रार्थना करें की आपके द्वारा जो शनि ज्योति जलाई जा रही है वह जैसे – जैसे जले आपकी परेशानी दूर होती जाये । यह उपाय 40 दिनों तक लगातार करने से आपकी समस्या के समाधान का मार्ग अवश्य निकलेगा ।

Read More >>

शनि संबंधि समस्या के समाधान हेतु उपाय

  • शनि संबंधि प्रत्येक समस्या के समाधान हेतु उपाय- आपको शनि संबंधि शरीरिक, मानसिक, आर्थिक, पारिवारिक, शैक्षणिक कोई भी समस्या है तो आप नीचे दिये मार्गदर्शन का लाभ अवश्य उठावें –
  • औरंगाबाद N-2 सिडको के शनि मंदिर में प्रति शनिवार को सायं 7 बजे की महाआरती में प्रार्थना हेतु पधारें
  • संकल्प लेकर 9 शनिवार को लगातार सायं 7 से 8.30 बजे तक श्री शनि मंदिर के सत्संग में भाग लेकर अपना धर्म बल बढावें ।
  • सत्संग में प्राप्त ज्ञान को आवश्यकता नुसार जरूरतमंद लोगों तक पहूँचाकर ज्ञान दान से अपना पुण्य बल बढावें ।
  • शनि कृपा प्राप्ती हेतु प्रति शनिवार को श्री शनि मंदिर या शनि आश्रम में 2-3 घंटे का अपना समय दान देवें ।
  • अति आवश्यक होने पर आप शनि साधिका विभाश्री दीदी जी से ज्योतिष मार्गदर्शन/ज्योतिष मुलाकात हेतु अपनी बुकिंग भी करा सकते है । उपरोक्त उपायों से शीघ्र ही आपको अपनी समस्या का समाधान प्राप्त होगा ।
Read More >>

शनि पीडा निवारण के स्थाई उपाय

  • श्री शनि मंदिर / श्री शनि आश्रम में प्रति शनिवार या प्रति अमावश्या को तीन घण्टे का निश्चित समय पर अपना समय दान देवें अपनी उपस्थिति हाजरी निश्चित करें l
  • श्री शनि मंदिर या श्री शनि आश्रममे सेवा में श्रमदान करके 9 शनिवार, 16 शनिवार या 33 शनिवार तक की सेवा की मन्नत लेकर अपना समय / श्रमदान का अनुष्ठान पुर्ण करें l
  • मंदिर / आश्रम की सफाई, गार्डन सेवा, प्रसाद वितरण, भक्तों को मार्गदर्शन सहयोग, भण्डारे में सेवा, जल वितरण, कार्यक्रम की तैयारी में सहकार्य आदि के रूप में अपनी सेवायें निर्धारित कर आप शनि पीड़ा को शनि कृपा में बदल सकते हैं l
  • शनिदेव संबंधित उपयोगी साहित्य / सामग्रियों को जरुरतमंदो तक पहुंचाकर लोगों को उन वस्तुओं को लेने की प्रेरणा देकर भी आप शनिदेवजी को प्रसन्न कर सकते हैं l
  • विभिन्न स्थानों पर होने वाले शनि ज्ञान सत्संग में अपने अंश दान या धर्म प्रचार के लिए समय/श्रम/सेवा के रुप में शनि कार्यक्रम की सफलता में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर शनिदेवजी की कृपा पा सकते हैं l
Read More >>

कोरोना होने पर तत्काल कीजिये – चमत्कारी शर्तिया उपाय

  • कोरोना के लक्षण का अहसास होते ही नीबू, मुंसम्मी, संतरा के जूस के रूप में विटामिन C का अधिक मात्रा में सेवन और गर्म पानी का सेवन कीजिये।
  • नीबू का रस नाक में, कान में एक एक बूंद दिन में दो बार, दो दिन डालें।
  • लोंग, अदरक, काली मिर्च, दालचीनी, अजवाइन, गुड़ वाला काढ़ा दिन में दो बार ठीक होने तक रोज एक-एक कप लेंवे।
  • काली मिर्च पाउडर आधा चम्मच, तुलसी पिसी हुई एक चम्मच और चार चम्मच मधु (शहद) में फेंटकर सुबह व रात्रि में 4 दिनों तक लगातार लेंवे।
  • 50 ग्राम फिटकरी के पाउडर की 8 पुड़िया बनायें। रोज रात्रि में सोते समय एक खुराक फिटकरी (तुरटी – Alum) की 5-6 चम्मच शहद में फेंटकर लें उपर से एक कप गर्म गर्म दूध पियें।
  • कितनी भी तकलीफ महसूस हो शरीर को दिमाग को व्यस्त रखें, Active रहें चलें-फिरें पर अधिक से अधिक मौन रखें। क्योंकि बोलने से शक्ति जल्दी घटती है।
  • गिलोय के ताजा पत्ते है तो 8 दिनों तक 7-8 पत्ते बारीक करके आधा लीटर पानी में उबालें पानी आधा बचने पर दिन में दो बार में इस को आधा – आधा करके पियें।
  • नाक में एक-एक बूंद घी डालकर सुबह – शाम 10-10 मिनट के लिये अनुलोम-विलोम प्राणायाम करें।
  • दिन में दो बार 10-10 मिनट के लिये स्टीम (भाष्प) चेहरे (मुख) पर लेंवे। कोरोना के लिये ये सारे उपाय जो भी अपने इष्ट पर श्रद्धा रखकर कर रहे हैं अतिशीघ्र घर में ही स्वस्थ हो रहे हैं। शनि चिकित्सा मर्मज्ञ, एस्ट्रोलॉजर शनि साधिका डॉ.विभाश्री दीदी
Read More >>
© Copyright 2021 - Shri Shani Ashram Aurangabad | Designed & Developed by
Total Visits: 9955