16.10.2022 – 4 PM – शनि साधिका डॉ विभाश्री दीदी द्वारा भगवान बाबा बालिकाश्रम,औरंगाबाद में अनाथ बच्चों के लिये संस्कार सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें दीदीजी ने बच्चों को बीरबल की कुशाग्र बुद्धिमता की अनेक प्रेरणादाई कथाएं कथन की एवं संस्कारों की नींव रची गयी।
इस संस्कार सत्संग में भगवान बाबा बालिकाश्रम की संचालिका कविता घुगे मैडम, नितिन जी घुगे सर सहित अन्य सहकारी सदस्यों ने भी भाग लिया।