शनिदेव जी की राशी परिवर्तन पर – शनिवार का दिन ,शनि नक्षत्र,शनि अमावस्या,और शनि राशि परिवर्तन का अद्भुत मुहूर्त इस दिन होने वाला शनि शांति अनुष्ठान शनिदेव जी का मीन राशी में 29 – 03 – 2025 को प्रवेश होने पर होगा इसकी बुकिंग 27-08- 2024 से प्रारंभ होगी * शनि सेवा में नतमस्तक शनि आश्रम औरंगाबाद ( महा. ) 0240- 2471558, 9422704358

साधना / चिकित्सा शिविर 2023

24 April 2022 - 29 April 2022

( 8 जनवरी से 14 जनवरी तक ) चिकित्सा शिविर में भाग लेने वालों के लिये आवश्यक जानकारी – 1) चिकित्सा शिविर का शुल्क प्रति व्यक्ति 11000/- मात्र है। बुकिंग फार्म के साथ आधा पेमेंट 5500/- तक जमा कर सकते है 2) चिकित्सा में भाग लेने वाले व्यक्ति यदि 14 जनवरी मकर संक्रांति को होने वाले नवग्रह शांति के अनुष्ठान में भी भाग लेना चाहते हैं तो उनको 5500/- शांति पूजन संबधी डोनेशन के अतिरिक्त जमा करने होंगे जिससे वह अपने सभी शुभ चिंतकों ( पारिवारिक सदस्यों ) के साथ शांति पूजा में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं। 3) शिविर में भाग लेने के लिये 8 जनवरी को प्रातः 8 बजे तक N-2 सिडको के शनि मंदिर, औरंगाबाद, महाराष्ट्र में पहुँचना अनिवार्य है। 4) जो भी भाग लेने वाले हैं उनके साथ किसी भी अन्य सदस्य को शिविर में रहने, रुकने की अनुमति नहीं मिलेगी। 5) प्रतिदिन शिविर का समय प्रातः 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक का रहेगा इस के बाद अपने ठहरने वाले स्थान पर जाकर आप अपने साथ आये लोगों से मिल सकते हैं। 6) शिविर का समापन 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन दोपहर 2 बजे हवन ( यज्ञ ) की पूर्णाहुति के बाद होगा इसलिये 14 जनवरी को शाम 5 बजे के बाद ही वापसी के प्लान बनाना चाहिये। 7) शिविर के दौरान दोपहर 1 से 3 बजे के मध्य ( लंच / विश्राम ) के समय शनि साधिका दीदी जी से आप डायरेक्ट बातचीत कर सकते है। 8) शनि साधिका दीदी जी द्वारा साधना / आध्यात्मिक चिकित्सा संबंधी प्रशिक्षण का समय सायं 5 से 7 बजे का रहता हैं। 9) आपके साथ आते समय आपकी यदि कोई मेडिकल फाइल है, चिकित्सा चल रही है तो उसकी पूरी रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य है। 10) शिविर में आते समय – दो चादरें, एक टॉविल, दो नेपकिन, दो जोड़ी मोज़े, एक शॉल या स्वेटर, मसाज हेतु एक पुरानी ड्रेस साथ में लाना अनिवार्य है। 11) शिविरार्थियों को शिविर में दी जाने वाली औषधियां डॉक्टर, नर्स की सेवायें, पंचकर्म चिकित्सा, सूप, ज्यूस, नाश्ता, भोजन आदि फ्री रहता है। मगर निवास की व्यवस्था सभी को अपनी ओर से अपनी इच्छानुसार करनी होगी। 12) शिविर में मोबाइल की अनुमति नहीं होगी, रात्रि 8 बजे के बाद ही आप अपने निवास पर जाकर मोबाइल चालु कर सकते है । 13) 8 तारीख के नाड़ी जांच से लेकर 14 जनवरी की यज्ञ पूर्णाहुति समापन तक समस्त चिकित्सा शिविर का संचालन शनि साधिका डॉ विभाश्री दीदी जी स्वयं ही करेगी ।

News & Events

© Copyright 2021 - Shri Shani Ashram Aurangabad | Designed & Developed by
Total Visits: 9961