शनिदेव जी की राशी परिवर्तन पर – शनिवार का दिन ,शनि नक्षत्र,शनि अमावस्या,और शनि राशि परिवर्तन का अद्भुत मुहूर्त इस दिन होने वाला शनि शांति अनुष्ठान शनिदेव जी का मीन राशी में 29 – 03 – 2025 को प्रवेश होने पर होगा इसकी बुकिंग 27-08- 2024 से प्रारंभ होगी * शनि सेवा में नतमस्तक शनि आश्रम औरंगाबाद ( महा. ) 0240- 2471558, 9422704358

Shanti Puja Anushtan

शांति पूजा / अनुष्ठान

नवग्रह – शनि शांति पूजा – 2022

( 14 जनवरी मकर संक्रांति पर विशेष ) पूजा में भाग लेने वालों के लिए आवश्यक जानकारी

प्रतिवर्ष 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन नवग्रह / शनि शांति महामृत्युञ्जय महायज्ञ के नाम से होने वाली यह शांति पूजा फेमिली पूजा है जिसमें बुकिंग करने वाले व्यक्ति के साथ उसके परिवार को भी निशुल्क पूजा में भाग लेने का अवसर मिलता है।

  • इस शांति पूजा का शुल्क 5500/- प्रति व्यक्ति है। बुकिंग फ़ार्म जमा करते समय आधा शुल्क भी जमा करना अनिवार्य है।
  • पूजा की बुकिंग जितना जल्दी होती है बुकिंग कराने वाले को साधिका दीदी जी के द्वारा किये जाने वाले जाप का लाभ भी उतना अधिक प्राप्त होता है। आपकी पूजा की बकाया अमानत राशि 13 जनवरी तक जमा होना अनिवार्य है।
  • जन्मपत्रिका में किसी भी ग्रह से संबंधित दोष क्यों न हो व्यक्तिगत रूप से उस दोष का निराकरण शांति पूजा के समय दीदी जी द्वारा वैदिक पूजन के साथ पूर्ण ज्योतिषीय, पौराणिक पद्धति से भी कराया जाता है।
  • जिसके नाम पर पूजा की बुकिंग है उसको व्रत करना अनिवार्य है बाकी सभी पूजा में भाग लेने वाले व्यक्तियों को व्रत नहीं करना है।
  • पुरुष वर्ग के लिये धोती पहनना और महिलाओं के लिये ऐसी ड्रेस ( साड़ी ) पहनना अनिवार्य है जिसमें केशरी ( Orange ) रंग का प्रिंट हो।
  • सभी के पानी, दूध, चाय, फलाहार, नाश्ता, भोजन आदि की फ्री सेवा ( उत्तम व्यवस्था ) श्री शनि आश्रम औरंगाबाद में रहती है।
  • यह शांति पूजा प्रातः 9 बजे से प्रांरभ होती है और 2 बजे समाप्त होती है।
  • साथ में आये हुये पारिवारिक सदस्य व्यक्तिगत रूप से अभिषेख व पूर्णाहुति भी कर सकते है।
  • पूजा साहित्य स्टॉल से बुक, C.D, शनि कवच, साढ़े साती / ढैया की गादी, मसाज तेल जैसी दुर्लभ वस्तुयें प्रसाद रूप में घर ले जाकर आप शनि कृपा का अधिक लाभ उठा सकते हैं।
  • साधिका दीदी जी द्वारा 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन प्रतिवर्ष इस शांति पूजन के अलावा उनके श्री शनि मंदिर, N-2 सिडको, औरंगाबाद, महाराष्ट्र में भी सायं 5 से 8 बजे तक शनि महोत्सव मनाया जाता है, आप चाहें तो इस महोत्सव के दुर्लभ सत्संग, महाआरती, मंत्र शक्तिपात, महाप्रसाद कार्यक्रम में सपरिवार भाग लेकर शनि कृपा का लाभ उठा सकते हैं।
  • अधिक जानकारी के लिए संपर्क – 0240 – 2471558, 9422704358, 8446432517
Read More >>

वर्ष में शनि अमावश्या पर होने वाले शनि शांति अनुष्ठान की नियमावली

शनि शांति अनुष्ठान में भाग लेने वालों को एक दिन पूर्व सायं 5 बजे तक N – 2, सिडको, औरंगाबाद के शनि मंदिर में पहुँचना होगा जहाँ 9 बजे तक अनुष्ठान तैयारी/संकल्प/उपाय चलेगा

  • अगले दिन प्रातः 8 बजे शनि आश्रम, चिकलथाना, में अनुष्ठान आरंभ होगा और सायं 5 बजे समापन होगा l
  • जन्मदोष शांति के इस अनुष्ठान की बुकिंग का फार्म जमा करने के समय अनुष्ठान के निर्धारित शनिदान की आधी राशी जमा की जाती है l आपको एक शनि जन्मदोष होनेपर अनुष्ठान शुल्क ( शनिदान ) जो निर्धारित है वही देना होगा यदि इसके साथ जन्मपत्रिका में एक से अधिक जन्मदोष हैं तो अतिरिक्त शुल्क जमा करके आपको शनि शांति अनुष्ठान में भाग लेना चाहिये l
  • आपके अनुष्ठान की जितनी भी बकाया ( शेष ) राशी है अनुष्ठान पूर्व उसको जमा कराकर अनुष्ठान में बैठने का कार्ड (बैच) एवं यज्ञ कुंड नं. भी प्राप्त करना होगा ।
  • विवाहित व्यक्ति सपत्निक पूजा में बैठ सकते हैं । इसके अलावा परिवार के किसी भी सदस्य को पूजा में साथ बैठने की अनुमति नहीं है l
  • पूजा की बुकिंग जिसके नाम से की गई है उसका व्रत रखना अनिवार्य है । दोष के अनुसार साथ में भाग लेने वाले व्यक्ति का व्रत करना या नहीं करना उनकी स्वेच्छा पर निर्भर है ।
  • पुरुष वर्ग ( भाईयों को ) धोती पहनना अनिवार्य है, धोती के साथ ऊपर कोई भी शर्ट/कुर्ता आदि पहना जा सकता है ।
  • महिला वर्ग को ( बहनों को ) केशरी प्रिंट वाला कोई भी वस्त्र पहनना अनिवार्य है ।
  • प्रातः 8 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक अनुष्ठान स्थल से कहीं भी बाहर नहीं जा सकते, परंतु सायं अनुष्ठान की समाप्ति के बाद आप अपनी आवश्यकता नुसार कहीं भी ,किसी भी स्थान पर जा सकते हैं ।
  • मुख्य यजमान जिन्होने अनुष्ठान के अलावा मुख्य यजमानी ( अन्नदान का ) भी स्वेच्छा से जमा किया हैं उन को सायं 7 बजे की महाआरती अपने द्वारा करनी अनिवार्य है ।
  • दोनों दिन के अनुष्ठान की पूर्ण पूजा/पुरोहिती संचालन कार्य शनि साधिका डॉ. विभाश्री दीदी जी के ही द्वारा होगा ।
  • आपके पूजन साहित्य / पानी/ दूध/चाय/फलाहार/भोजन की फ्री उत्तम व्यवस्था होगी परंन्तु अपने ठहरने की व्यवस्था आपको स्वयं अपनी ओर से स्वेच्छानुसार करनी होगी ।
Read More >>

श्री शनि शांति अनुष्ठान

श्री शनि शांति अनुष्ठान * स्थान – श्री शनि आश्रम चिखलथाना औरंगाबाद (महा.) * संचालिका – शनि साधिका – शनि पुरोहित डॉ. विभाश्री दीदीजी * शनि संबंधी समस्त जन्मदोषों जैसे – विष्टिदोष, विषदोष, शनिमंगल युतिदोष, शनि – गुरु घंटालदोष, शनि – राहु प्रवज्जादोष, पंचमेष शनि, सप्तमेष शनि, नीच के शनि, शनि महादशा जैसे शनि दोषों की शांति हेतु वैदिक, पौराणिक, ज्योतिषीय पध्दती से होने वाले इस शनि शांति अनुष्ठान में भाग लेकर शनि कृपा द्वारा अपने वर्तमान / भविष्य के निर्माण का लाभ उठावें l

Read More >>

नवग्रह एवं शनि शांति पूजन / महायज्ञ

14 जनवरी 2022 ( शनिवार ) मकर संक्रांति पर*
समय – प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक*
स्थान – श्री शनि आश्रम, चिकलथाना, औरंगाबाद ( महा )*

संचालिका-एस्ट्रोलॉजर, शनि अनुष्ठानतज्ञ-डॉ. विभाश्री दीदीजी*

विशेष*
इस शांति पूजा में नवग्रहों से संबंधित दोष जैसे – किसी भी ग्रह का नीच का होना, किसी भी ग्रह के साथ राहू / केतू का ग्रहण दोष होना, मातृ दोष, पित्रदोष, मंगल राहू / केतू का अंगारका दोष, मंगली दोष, गुरु आदित्य योग ( विवाह हेतु अति विलम्ब दोष ), सप्तमेश षडाष्टक दोष, गुरु चांडाल दोष, शुक्र संबंधी ग्रहण दोष आदि की शांति पूर्ण ज्योतिषीय ज्ञान के साथ होगी। राहू या केतू की महादशा की शांति, वृषभ राशी पर चल रहे राहू के ग्रहण दोष की शांति, मिथुन राशी पर और तुला राशी पर चल रहे शनिदेव के ढैय्ये की शांति पूजा भी पूर्ण एस्ट्रोलॉजीकल पद्धती से स्वयं शनि पुरोहित, शनि साधिका – डॉ विभाश्री दीदी जी द्वारा कराई जायेगी।

बुकिंग हेतु संपर्क*
श्री शनि मंदिर, N-2, सिडको,
ठाकरे नगर रोड, औरंगाबाद महाराष्ट्र –
0240 2471558, 9422704358, 9822368923

Read More >>

विशाल शनि शांति अनुष्ठान

30 April 2022 शनि अमावश्या के अवसर पर* समय – प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक* स्थान – श्री शनि आश्रम. चिकलथाना, औरंगाबाद, महाराष्ट्र* शनिदेव से संबंधित सभी जन्म दोष – सूर्य शनि युति ( विष्टि दोष ) शनि चंद्र युति ( विष दोष / विष योग ) शनि मंगल युति दोष, शनि राहू, शनि केतू युति संबंधी प्रवज्या दोष, नीच के शनि ( पूर्व जन्म का कर्ज ) पंचमेश शनि ( संतान सुख में बाधा विलम्ब ) सप्तमेश शनि ( गृहस्थी सुख में विलम्ब व बाधा ) शनि दृष्टी दोष, शनि नक्षत्र में, शनि दशा में जन्म, आदि की शांति एवं वर्तमान की शनि दशा की शांति हेतु शनि अमावश्या के शांति अनुष्ठान में में भाग लेकर शनि कृपा का अद्भुत लाभ उठावें। अधिक जानकारी हेतु संपर्क – 0240 2471558, 9822368923

Read More >>
© Copyright 2021 - Shri Shani Ashram Aurangabad | Designed & Developed by
Total Visits: 10049